पारम्परिक तरीके से शादी करना चाहती है गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स
ताजा खबरें, मनोरंजन 11:09 am

इस महीने की शुरुआत में ब्रिटनी ने अपने पूर्व प्रबंधक जेसन ट्रैविक के साथ विवाह करने की घोषणा की थी.
एक वेबसाइट ने ब्रिटनी के हवाले से लिखा है, "वह अपने परिवार, दो बच्चों और अपने बचपन के दोस्तों के बीच दक्षिणी-शैली में पारम्परिक तरीके से शादी करना चाहती हैं."
ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फेडेरलाइन से दो बच्चे हैं जिनका नाम सनी प्रेस्टॉन (6) और जयडेन जेम्स (5) है.
