सीरिया में प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिये कील बम का इस्तेमाल
ताजा खबरें, दुनिया 11:23 am

शुक्रवार को 10 हजार से भी अधिक लोग देशभर में सड़कों पर उतर आये ताकि अरब निगरानीकर्ता उनकी आवाज को सुन सकें.
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता को उखाड़ फेंकने और मुकदमा चलाने का आह्वान किया जिनके तानाशाही शासन पर मार्च से अब तक 5000 लोगों की हत्या का आरोप है.
कार्यकर्ताओं ने अरब निगरानीकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सत्ता समर्थक सेनाओं से आम नागरिकों की रक्षा के लिये और प्रयास करें. उन्होंने कहा कि शुक्र वार को 13 और नागरिक मारे गये.
