शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर गिरावट का रुख
ताजा खबरें, व्यापार 11:19 am

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.01 अंकों की गिरावट 15,454.92 पर जबकि निफ्टी 21.95 अंकों की गिरावट के साथ 4,624.30 पर बंद हुआ.
शुक्रवार की सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.62 अंकों की बढ़त के साथ 15,583.55 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 13.70 अंकों की तेजी के साथ 4,659.95 पर खुला.कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 15,694.05 के ऊपरी और 15,406.93 के निचले स्तर को छुआ. निफ्टी ने 4,690.45 के ऊपरी और 4,608.90 के निचले स्तर तक कारोबार किया.
सेंसेक्स में शामिल इंफोसिस (0.78 फीसदी), कोल इंडिया (0.72 फीसदी) और भेल (0.67 फीसदी) के शेयरों में आधा फीसदी से अधिक की तेजी जबकि आरआईएल (2.81 फीसदी), जिंदल स्टील (2.07 फीसदी), डीएलएफ (2.01 फीसदी) और टाटा स्टील (2.00 फीसदी) के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के 13 में से आठ सेक्टरों में गिरावट जबकि पांच में तेजी दर्ज की गई. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (0.98 फीसदी), स्वास्थ्य क्षेत्र (0.45 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी) में तेजी जबकि तेल एवं गैस (1.47 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), बैंकिंग (0.73 फीसदी) और धातु (0.68 फीसदी) सेक्टर में आधा फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक हालांकि मामूली तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप 16.06 अंकों की तेजी के साथ 5135.05 पर जबकि स्मॉलकैप 5.15 अंक बढ़कर 5550.15 पर बंद हुआ.
