अगले वित्त वर्ष में भी सताती रहेगी महंगाई: उद्योग मंडल

साल 2011 के जाते- जाते खाद्य मुद्रास्फीति दर काफी नीचे आ गई.

ये बात अलग है कि खाने- पीने की वस्तुओं के दाम भले ही कम न हुए हों और आम आदमी खर्चों से परेशान है.

खाद्य वस्तुओं में तेज़ गिरावट के बावजूद उद्योग मंडल का मानना है कि आम आदमी को अगले वित्त वर्ष में भी महंगाई सताती रहेगी. उद्योग का कहना है कि साल 2012-13 में यह 8 प्रतिशत का स्तर छू सकती है.

उल्लेखनीय है कि रिज़र्व बैंक ने आगामी मार्च तक मुद्रास्फीति के सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जबकि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का अनुमान है कि यह छह प्रतिशत तक आ जाएगी. नवंबर में सकल वस्तुओं के थोक मूल्य सूचचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 9.11 प्रतिशत थी.

मुद्रास्फीति पर एक विश्लेषण पत्र जारी करते हुए एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि लंबे समय तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा बने रहने और मांग के उच्च स्तर का दबाव के अलावा बाहरी कारकों के ईंधन की कीमतों में तेजी से निकट भविष्य में महंगाई से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.

एसोचैम का मानना है कि भले ही खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 0.4 प्रतिशत हो गई है, हाल के अनुभवों से पता चलता है कि फसलों की कटाई के तुरंत बाद तो अनाज के दाम गिर जाते हैं, लेकिन बाद में ये चढ़ने लगते हैं.

कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए उचित भंडारगृहों और ढांचागत सुविधाओं की कमी के चलते कीमतों में उतार-चढ़ाव का रुख बनता है.

उद्योग मंडल ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के उलट, खनिजों के दाम अब भी बढ़ रहे हैं. वहीं, सरकार द्वारा वैश्विक बाजारों से ऊंची कीमतों पर खनिजों का आयात बढ़ाने से सकल मुद्रास्फीति बढ़ रही है.

एसोचैम की विज्ञप्ति में कहा गया है,‘मुद्रास्फीति के आंकड़ों में घरेलू और विदेशी दोनों कारकों की भूमिका होती है. ईंधन तथा प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों पर बाहरी कारणों तथा घरेलू नितियों का बड़ा प्रभाव है. विनिर्मित वस्तुओं संबंधी मुद्रास्फीति को देखने से लगता है कि घरेलू विनिर्माताओं पर विनिमय दर तथा वैश्विक मुद्रास्फीति का प्रभाव है.’

Posted by आवाज़ इंडिया at 11:17 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh