आज शाम आठ बजे बंद होंगे कनाट प्लेस के मेट्रो स्टेशन
एन सी आर, ताजा खबरें, राष्ट्रीय 11:55 am

नववर्ष के मौके पर पाबंदियों के तहत कनाट प्लेस इलाके के दो मेट्रो स्टेशन शनिवार रात आठ बजे से ही बंद हो जाएंगे.
राजीव चौक और बाराखंबा रोड स्टेशनों पर शनिवार रात आठ बजे से प्रवेश और बाहर निकलने पर पाबंदी होगी.
हालांकि राजीव चौक स्टेशन पर यात्रियों के लिए मेट्रो की अदला बदली की सुविधा प्रभावित नहीं होगी.
इन दोनों स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री रात पौने आठ बजे से बंद हो जाएगी और सभी प्रवेश द्वार रात आठ बजे बंद होंगे.
डीएमआरसी प्रवक्ता ने कहा कि लाइन दो (हुडा सिटी सेंटर) (जहांगीरपुरी) और लाइन तीन एवं चार (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार: पर यात्रियों के लिए अदला-बदली की सुविधा रात 11 बजे तक रहेगी.
लाइन तीन और चार पर सभी मेट्रो ट्रेन रात आठ बजे के बाद बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन पर नहीं रूकेंगी.
