आज शाम आठ बजे बंद होंगे कनाट प्लेस के मेट्रो स्टेशन

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पाबंदियों के तहत आठ बजे बंद होंगे कनाट प्लेस के मेट्रो स्टेशन.

नववर्ष के मौके पर पाबंदियों के तहत कनाट प्लेस इलाके के दो मेट्रो स्टेशन शनिवार रात आठ बजे से ही बंद हो जाएंगे.

राजीव चौक और बाराखंबा रोड स्टेशनों पर शनिवार रात आठ बजे से प्रवेश और बाहर निकलने पर पाबंदी होगी.

हालांकि राजीव चौक स्टेशन पर यात्रियों के लिए मेट्रो की अदला बदली की सुविधा प्रभावित नहीं होगी.

इन दोनों स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री रात पौने आठ बजे से बंद हो जाएगी और सभी प्रवेश द्वार रात आठ बजे बंद होंगे.

डीएमआरसी प्रवक्ता ने कहा कि लाइन दो (हुडा सिटी सेंटर) (जहांगीरपुरी) और लाइन तीन एवं चार (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार: पर यात्रियों के लिए अदला-बदली की सुविधा रात 11 बजे तक रहेगी.

लाइन तीन और चार पर सभी मेट्रो ट्रेन रात आठ बजे के बाद बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन पर नहीं रूकेंगी.

अन्य लाइनों और स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य रहेंगी.

Posted by आवाज़ इंडिया at 11:55 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh