आज रात से सवा दो रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली। नया साल शुरू होने से ठीक पहले आम आदमी को महंगाई का करंट लग गया है। सीएनजी के दाम पौने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद अब पेट्रोल के दाम भी बढ़ सकते हैं।

तेल
कंपनियां महीने में दो बार पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती है। सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियां करीब सवा दो रुपए तक दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं।

तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं लेकिन इस बार संसद सत्र के दौरान इन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया। सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर की बढ़ती कीमतों के कारण अब पेट्रोल के दाम बढ़ाने का वक्त गया है। पेट्रोल के दाम 1 रुपए 90 पैसे बढ़ाने से तेल कंपनियों का घाटा पूरा हो सकता है लेकिन राज्यों के टैक्स जुड़ने पर बढ़ोतरी करीब 2 रुपए 25 पैसे की हो सकती है।

पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में पेट्रोल के दामों में इजाफा यूपीए की नई मुसीबत बन सकता है। हालांकि 4 नवंबर से अब तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक घटाए हैं और अब पेट्रोल के दाम बढ़ाने पर कंपनियां संजीदगी से विचार कर रही हैं। पेट्रोल की कीमतों में इजाफा नए साल के ठीक पहले आपकी जेब हल्की कर सकता है।

Posted by आवाज़ इंडिया at 11:57 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh