आज रात से सवा दो रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम
ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 11:57 am

तेल कंपनियां महीने में दो बार पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती है। सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियां करीब सवा दो रुपए तक दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं।
तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं लेकिन इस बार संसद सत्र के दौरान इन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया। सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर की बढ़ती कीमतों के कारण अब पेट्रोल के दाम बढ़ाने का वक्त आ गया है। पेट्रोल के दाम 1 रुपए 90 पैसे बढ़ाने से तेल कंपनियों का घाटा पूरा हो सकता है लेकिन राज्यों के टैक्स जुड़ने पर बढ़ोतरी करीब 2 रुपए 25 पैसे की हो सकती है।
पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में पेट्रोल के दामों में इजाफा यूपीए की नई मुसीबत बन सकता है। हालांकि 4 नवंबर से अब तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक घटाए हैं और अब पेट्रोल के दाम बढ़ाने पर कंपनियां संजीदगी से विचार कर रही हैं। पेट्रोल की कीमतों में इजाफा नए साल के ठीक पहले आपकी जेब हल्की कर सकता है।
