कश्मीर घाटी और पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी
अन्य राज्य, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 7:23 pm

घाटी में अधिकतर झीलें और पानी के स्रोत बर्फ में तब्दील हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक वर्तमान स्थिति बने रहने का अनुमान है.
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान मंगलवार को शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. वही दक्षिणी कश्मीर स्थित पहलगांव पहाड़ी क्षेत्र में पारा शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस और उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया.
मशहूर डल झील सहित घाटी की ज्यादातर झील और पानी के स्रोत जम गए हैं.लद्दाख की राजधानी लेह इस बार भी जम्मू और कश्मीर में शून्य से 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका है. लद्दाख के कारगिल शहर में पारा रिकार्ड 12.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है.
