एसबीआई और पीएनबी ने एनआरआई खातों पर ब्याज दरें बढ़ाई
ताजा खबरें, व्यापार 7:26 pm

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी ने मंगलवार को कहा कि वे एनआरआई के खातों पर अगले साल की शुरुआत से ब्याज दरों को दोगुने से अधिक बढ़ाकर 9.25 फीसदी तक कर देंगे.
सरकारी बैंक एसबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने प्रवासी भारतीयों के लिए सभी तरह की परिपक्वता अवधि वाली जमा पर ब्याज दरों में 574 आधार अंकों की वृद्धि कर दी है. नई दरें एक जनवरी 2012 से लागू होंगी.
एसबीआई ने साथ ही कहा कि प्रवासी भारतीयों की जमा की अधिकतम परिपक्वता अवधि को भी वर्तमान पांच साल से बढ़ाकर 10 साल तक किया जाएगा.
अभी तक एसबीआई प्रवासी भारतीयों की सावधि जमा पर 3.82 फीसदी तक ब्याज दे रहा है, जिसे अब बढ़ाकर घरेलू सावधि जमा के बराबर कर दिया गया.
पीएनबी ने भी एक बयान में कहा कि उसने प्रवासी भारतीयों के लिए एक से पांच सालों की सावधि जमा पर पहले से अधिक 9.25 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है.
दूसरे कई बैंकों ने भी प्रवासी भारतीयों के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.
पिछले सप्ताह एचडीएफसी बैंक ने प्रवासी भारतीयों के लिए विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमा पर नौ फीसदी तक ब्याज दर बढ़ा दी.
इलाहाबाद बैंक ने भी ब्याज दरें बढ़ाकर 7.5 फीसदी तक कर दी है. इंडसइंड बैंक और यस बैंक ने भी ब्याज दरें क्रमश: 9.25 फीसदी और 9.6 फीसदी तक बढ़ाई हैं.
अधिकतर बैंक अब तक इस तरह की जमा पर तीन से चार फीसदी तक ब्याज देते रहे हैं.
