क्षतिग्रस्त दिल की मरम्मत भी हो सकेगी स्टेम कोशिकाओं से
ताजा खबरें, लाईफस्टाइल 10:57 am

जिसके माध्यम से क्षतिग्रस्त दिल अपनी मरम्मत खुद कर लेता है.
चीन के फुदान युनिवर्सिटी के एक दल ने जेबराफिश प्रणाली का उपयोग कर एक छोटा अणु विकसित किया है जो स्टेम कोशिकाओं को दिल की मांसपेशियों की कोशिकाओं में रूपांतरित कर देता है.
चीनी वैज्ञानिकों ने अपना विस्तृत अनुसंधान ‘जर्नल ऑफ केमिस्ट्री ऐंड बायोलोजी’ में पेश किया है और उनका कहना है कि यह दिल की बीमारियों के इलाज का रास्ता खोल सकता है.
डेली मेल के अनुसार अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले डा. ताव झोंग ने कहा,दिल के दौरे के मामलों में दिल की मांसपेशियों के पुनरूज्जीवन को प्रेरित कर सकने वाले उपचारों के विकास का जबरदस्त चिकित्सीय प्रभाव होगा.’’