लोडर में न्यायालय पंहुचा डेढ लाख पन्नों का चालान !

इंदौर में ऐसा चालान पेश किया गया जो डेढ लाख पन्नों का था और उसे लोडर में रखकर न्यायालय तक ले जाना पड़ा.

मामला अनाज मंडी में हुए घोटाले का है. यहां मंडी से बाहर ले जाने के लिए अनुज्ञा पत्र जारी करने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी.

यह मामला आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के पास आया. ब्यूरो ने इस मामले मे 30 लोगों को आरोपी बनाया.

ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मनेाज सिंह ने बताया है कि इस मामले की तहकीकात कर आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों को जुटाया गया.

सात कर्मचारियों के खिलाफ अनुमति न मिलने से उनके खिलाफ चालान पेश नहीं किया गया. शेष 23 लोगों से जुड़े हर तरह के दस्तावेज जुटाए जाने से चालान काफी बड़ा हो गया.

कुल मिलाकर डेढ लाख पन्नों का यह चालान बुधवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. यह चालान इतना बड़ा था कि इसे न्यायालय तक ले जाने के लिए लोडर का सहारा लिया गया.

बताया गया है कि अनाज मंडी का नियम है कि यहां कारोबार करने वाले कारोबारी को दो प्रतिशत मंडी शुल्क देना पड़ता है साथ ही दशमलव दो प्रतिशत निराश्रित शुल्क लगता है.

मंडी अधिकारियों ने कारोबारियों से यह शुल्क नहीं लिया और उन्हें अनाज को मंडी से बाहर ले जाने का अनुज्ञापत्र जारी कर दिया.

इतना ही नहीं कारोबारियों द्वारा खरीदे गए माल को विवरणी में ठीक तरह से दर्ज नहीं किया.

Posted by गजेन्द्र सिंह at 10:59 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh