लोडर में न्यायालय पंहुचा डेढ लाख पन्नों का चालान !
ताजा खबरें, रोचक खबर 10:59 am

मामला अनाज मंडी में हुए घोटाले का है. यहां मंडी से बाहर ले जाने के लिए अनुज्ञा पत्र जारी करने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी.
यह मामला आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के पास आया. ब्यूरो ने इस मामले मे 30 लोगों को आरोपी बनाया.
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मनेाज सिंह ने बताया है कि इस मामले की तहकीकात कर आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों को जुटाया गया.
सात कर्मचारियों के खिलाफ अनुमति न मिलने से उनके खिलाफ चालान पेश नहीं किया गया. शेष 23 लोगों से जुड़े हर तरह के दस्तावेज जुटाए जाने से चालान काफी बड़ा हो गया.
कुल मिलाकर डेढ लाख पन्नों का यह चालान बुधवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. यह चालान इतना बड़ा था कि इसे न्यायालय तक ले जाने के लिए लोडर का सहारा लिया गया.
बताया गया है कि अनाज मंडी का नियम है कि यहां कारोबार करने वाले कारोबारी को दो प्रतिशत मंडी शुल्क देना पड़ता है साथ ही दशमलव दो प्रतिशत निराश्रित शुल्क लगता है.
मंडी अधिकारियों ने कारोबारियों से यह शुल्क नहीं लिया और उन्हें अनाज को मंडी से बाहर ले जाने का अनुज्ञापत्र जारी कर दिया.
