उत्तर प्रदेश में चार और मंत्री बर्खास्त, टिकट भी काटे गए
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें, janadesh 11:34 pm

लखनऊ में शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि मायावती ने वन मंत्री फतेहबहादुर सिंह, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सदल प्रसाद, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू तथा मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है.
इन चार मंत्रियों को लेकर मायावती प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक अपने मंत्रिपरिषद के दस मंत्रियों को बर्खास्त कर चुकी है.
इस बीच, बसपा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि चारों मंत्रियों के खिलाफ क्षेत्र की उपेक्षा तथा आम जनता की शिकायतों पर ध्यान न देने एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के गंभीर आरोप थे, जिसके कारण बसपा मुखिया मायावती ने इन्हें न सिर्फ अपने मंत्रिपरिषद से हटा दिया है बल्कि इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से भी वंचित कर दिया है.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन चारों को मंत्रिपरिषद से इसलिए भी हटाया कि वे चुनाव में अपने पद का दुरूपयोग न कर सकें.
उन्होंने बताया कि आज बर्खास्त चार मंत्रियों में से तीन फतेहबहादुर सिंह, सदल प्रसाद और फूलबाबू के खिलाफ लोकायुक्त संगठन की भी जांच चल रही है, जिसके प्रतिवेदन पर पूर्व में सरकार के पांच मंत्री हटाये जा चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में फतेहबहादुर गोरखपुर की पनियारा, सदल प्रसाद गोरखपुर की बांसगांव, फूलबाबू पीलीभीत के बीसलपुर और शहजिल इस्लाम अंसारी बरेली की भोजीपुरा सीट से विधायक हैं. मगर पार्टी ने अगले विधानसभा चुनाव में इनके टिकट काट दिये हैं.
