आज का राशिफल : 27 फरवरी, 2012

मेष(Aries): दिन भर आलस्य का माहौल रहेगा। आज के दिन आपको अपने करियर से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने में सफलता मिलेगी। आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने व्यवसायिक कार्यो को उलझनों के कारण नहीं सुलझा पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए भी आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होगा। शुभचिन्तकों के सहयोग से कार्यो की सफलता सुनिश्चित कर लें।

वृष(Taurus): सरलता से ही लाभ मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। कामकाज में बेहतरीन उपलब्धि के बावजूद आज के दिन आपको कुछ पारिवारिक और घरेलू विवाद के चलते मानसिक परेशानी और काम करने में बाधा का शिकार होना पड़ सकता है। हो सकता है आपको कुछ जरूरी काम निपटाने में अपने निकट सहयोगियों का विरोध सहन करना पड़े। स्वास्थ्य की परेशानी और कारोबार के गिरावट के आसार इसी वजह से हो सकते हैं। घर परिवार की अशांति अभी कुछ दिन कायम रहेगी।

मिथुन(Gemini): परिवर्तन और अलगाव की स्थितियां पैदा हो सकती है। अपने परिजनों और नजदीकी लोगों के कारण आज आपको कुछ मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। हो सकता है आपको कोई दोस्त किसी गहरे संकट में घिर गया हो। उसकी कुशलता और सलामती के लिए आपको सारे काम छोड़कर आगे आना पड़ेगा और जो भी कानूनी दांव पेच या आर्थिक मदद है उसको उपलब्ध करानी होगी। कामकाज में स्थिति यथावत रहेगी। हल्का फुल्का धन लाभ हो सकता है।

कर्क(Cancer): अधिकार क्षेत्र बढ़ेगा और रचनात्मक कार्यो की वृद्धि होगी। आज के दिन आपको अपने मान सम्मान में हो रही वृद्धि का सुख मिलेगा। किसी महत्वपूर्ण संगठन या संस्था के द्वारा भी आप सम्मानित हो सकते हैं। मित्रता और प्रेम के मामले में अगर कुछ प्रयास करेंगे तो मामला आगे बढ़ सकता है। जो जातक रोजगार की तलाश में हैं उनके लिए भी सांयकाल तक कोई खुशखबरी आ सकती है। परिवार में इसके कारण उत्साह और आनन्द व्याप्त होगा।

सिंह(Leo): धन-संपत्ति से संबंधित विवाद पर बहसबाजी की आशंका रहेगी। कारोबार और व्यापार से जुड़े हुए लोग आज के दिन अपनी कार्यसफलता पर गर्व महसूस करेंगे। अगर वे किसी लम्बी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें फिलहाल रुकावट आ सकती है। किसी नये सम्बन्धी या साझेदार द्वारा धन लाभ के नये सोर्स पैदा किए जो सकते हैं। अपना लेखा-जोखा और कागज पत्र संभाल कर रखें। कोई अड़चन इसके कारण पैदा हो सकती है।

कन्या(Virgo): कुछ देनदारी कम होगी और कुछ जरूरी वस्तुओं की प्राप्ति होगी। किसी संस्थागत या सरकारी कार्य से जुड़े मामले पर आज आपको काफी मेहनत और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ ऐसे समाचार भी आपको मिलेंगे कि आपके विरोधी आपके लिए कोई नया संकट खड़ा कर रहे हैं। इन सब मामलों से निपटने के लिए आपको चरणबद्ध तरीके से काम करना होगा। आगे ऐसा समय भी आ सकता है कि अचानक ही सबकुछ आपके फेवर में हो गया है।

तुला(Libra): अकारण कहीं पर टांग न अड़ाएं अन्यथा उलझनें पैदा हो सकती हैं। जिन बातों से आपको बचना चाहिए उन्हीं मामलों में आप लापरवाही कर रहे हैं। इनसे आपके स्वास्थ्य की परेशानी कुछ ज्यादा बढ़ती जा रही है। अपने परिजनों और कार्यकर्ताओं के बल पर जो काम आप पूरे करने जा रहे हैं, वे भी आज के दिन अधूरे ही रह जाएंगे। घर में किसी मशीनरी या आवश्यक वस्तु के रख रखाव के लिए भी आपको समय निकालना है। घरेलू जीवन की बाधाएं ज्यादा चिंतित करेंगी।

वृश्चिक(Scorpio): जोखिम उठाने से धन प्राप्ति हो सकती है। यदि आप अन्धविश्वास को त्याग भी दें तो सुबह सबेरे ही कुछ ऐसे संकेत मिले थे कि जैसे आपका सारा दिन किसी व्यर्थ के काम में उलझ गया है। अब इन सबसे उबरने का आसान तरीका यही है कि आप इन सब मामलों को यहीं छोड़कर किसी दूसरे कार्यक्षेत्र में अपने को कार्यरत रखें। हो सकता है शाम तक आपका मूड बदल जाए।

धनु(Sagittarius): मौलिक गतिविधियों का उत्थान होगा, कार्यक्षेत्र बढ़ेगा। रचनात्मक कार्यो को पूरा करना ही मानवीय कर्म है। कुछ जरूरी कार्यो में इच्छित सफलता मिलने से आज आपका मानसिक सन्तुलन कायम रहेगा। आज अपने प्रियजनों और सहयोगियों को आप गिफ्ट देकर भी सम्मानित कर सकते हैं। हो सकता है आपके कार्यकर्ता आपके इस व्यवहार से ओर भी अधिक उत्साह से काम पर लग जाएं और आगे चलकर आपकी कार्यक्षमता या कारोबार की स्थिति बेहतर होती जाए।

मकर(Capricorn): बौद्धिक मानसिक बोझ से छुटकारा लें। वैसे तो कई मुद्दे आज आपके सामने आ गए हैं पर किसी भी एक मामले में आप अपने को खरा उतारें। जिस काम को आज आप करने जा रहे हैं वह बहुत ही सहज और सरल तरीके से सम्पन्न हो जाएगा। अपने निजी सम्बन्धों में आप जिन बातों को लेकर अड़े रहते हैं उनको भी आपने नजरअन्दाज करना होगा। हो सकता है आगे चलकर जो परिस्थितियां बनें उन सबके बीच में आपके द्वारा आज का निर्णय बहुत ही अहम साबित हो। आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपके द्वारा किए जाने वाले काम से हमेशा ही अभिभूत रहते हैं।

कुंभ(Aquarius): वाद-विवाद या शारीरिक संघर्ष में आपकी विजय होगी। आज के दिन आपको ऐसे महत्वपूर्ण और जरूरी काम करने में सफलता मिलेगी जिनकी मांग बहुत दिनों से की जा रही है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग और अधिकारी वर्ग की कृपा भी आपके लिए वरदान सिद्ध होगी। अगर आप चाहें तो छोटी-मोटी यात्रा से भी लाभ उठा सकते हैं। अन्य बातों के अलावा आपको अपने प्रेमी और परिजनों का भी ध्यान रखना होगा।

मीन(Pisces): किसी सलाहकार की मंशा स्थिति अवश्य देखभाल लें। अत्यधिक तनाव और काम के बोझ से ऐसा न हो कि आप अपने आपसे भी दूर हो जाएं। किसी अज्ञात आशंका के चलते आज आप पूरे दिन परेशानी के माहौल में रहेंगे। यह समस्या किसी लेनदेन या जमीन जायदाद से जुडी हुई भी हो सकती है। अगर आप व्यापार में प्रतिस्पर्धा करते हैं तो विरोधियों और शत्रुओं की रणनीति भी कहीं पर उजागर होगी। मानसिक परेशानी के कारण फिलहाल कोई भी काम सुचारू रूप से नहीं हो पाएगा। कारोबार में मामूली लाभ होगा।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:16 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh