आज का राशिफल : 22 मार्च, 2012

मेष( Aries): आज के दिन आपको अपनी व्यवसाय में छवि सुधारने की चिंता रहेगी। वैसे तो आप मेहनत करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन कभी- कभी कुछ ऐसी मिस्टेक भी आप कर जाते हैं, जिसके कारण आस-पास के लोगों में गलतफहमी पैदा हो जाती है।
वृष(Taurus): आज के दिन आपको कुछ ऐसे लोगों की सलाह पर अमल करना होगा जिससे आपको पारिवारिक जीवन या घर के सदस्यों की नाराजगी दूर हो जाए। आपका समय अगर इन समस्याओं को दूर करने में नहीं लग पा रहा है, तो आप उपेक्षा के लिए भी तैयार हो जाएं।
मिथुन(Gemini): आज का दिन आपको किसी पिछली घटना को बार- बार याद दिलाकर उत्साह में कमी ला सकता है। चाहे आपका घर हो या आपका कार्यस्थल सफलता हासिल करने के लिए औरों के साथ स्वयं भी जुटना होगा। यदि आपका लक्ष्य दूर है, तो पाने के लिए पूरी कोशिश करनी होगी।
कर्क(Cancer): विशेष परिश्रम के बावजूद मायूसियां बनी रहेंगी। यदि आप अपनी नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हों, तो आपको अगले कुछ दिनों तक अनुशासन तथा कड़ी मेहनत करने की बात स्वीकार करनी होगी। सफलता के लिए ऐसी करतूत आपको आगे बढ़ने में मददगार साबित नहीं हो पाएगी।
सिंह(Leo): उन्नतिगामी प्रयासों पर आरंभिक कार्यवाही तत्काल ही करेंगे। इस वक्त आप अपनी जमा पूंजी या निवेश के चक्कर में अधिक रहेंगे। यदि आप जोखिम भरे कामों से धन कमाना चाहते हैं, तो यह उम्मीद आपको आगे चलकर बहुत अच्छा परिणाम नहीं देगी।
कन्या(Virgo): आज के दिन आपकी सोच और विचार शक्ति कुछ भौतिकवादी अधिक हो रही है। घर के अंदर जो सामान बेकार और फालतू पड़ा है, उसको ठीक-ठाक करने की बजाए आप कुछ नया सामान घर में लाने की तरकीब लड़ा रहे हैं। यह सब करने से पहले बेहतर यही होगा कि आप अपनी जेब का भी ख्याल रखें तथा घर के अंदर उपलब्ध स्पेस और स्थान पर भी नजर दौड़ाए।
तुला(Libra): आज के दिन आपको अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए कुछ नियमित आमदनी का भी ख्याल रखना होगा। आपकी जरूरत तभी पूरी हो सकती है, जब आपके हाथ में उसके अनुसार रकम भी आती रहे। ग्रहों की कुछ ऐसी चाल चल रही है, कि आगे चलकर आपके दैनिक खर्चे बढ़- चढ़ कर होंगे।
वृश्चिक(Scorpio): अपने आपको सफल बनाने के लिए आपको मजबूत ईरादे और मेहनत के साथ कुछ ऐसी राह भी बनानी होगी जो कि असलियत और वास्तविक जिंदगी से नजदीक हो। आपके जीवन में चल रहे कुछ विवादास्पद मामले ऐसे हैं जिन्हें इस वक्त सुलझा लेना जरूरी होगा। यदि आप आगे चलकर रात-दिन भी इन पर खर्च कर दें तो आपको तनाव से छुटकारा नहीं मिल पाएगा।
धनु(Sagittarius): पिछले दिनों में आपने जो काम का बोझ अपने सिर पर लिया था वह आज कुछ कम हो सकता है। आज के दिन आपको आराम करने का पूरा मौका मिलेगा। आपके स्वभाव के कुछ पहलू ऐसे हैं, जो दूसरों को गलतफहमी का शिकार बना सकते हैं। लेकिन आज इन सबका उत्तर देने में आप समर्थ रहेंगे।
मकर(Capricorn): आज के दिन आप अपने रुके हुए काम को पूरा करने के लिए कुछ ऐसे कदम उठाएंगे जो कि अप्रत्याशित होंगे। दूसरों की तारीफ करके या अपने सहकर्मियों को खाने- पीने की दावत देकर आप जल्दी-जल्दी अपने कार्यभार से मुक्त होने की कोशिश कर सकते हैं। युवा जातकों को प्रेम रोमांस और मौज- मस्ती करने का अवसर भी शाम तक मिल सकता है।
कुंभ(Aquarius ): इस समय आपकी बौद्धिक और शारीरिक ऊर्जा शिखर पर है। यही नहीं आपने सफलता प्राप्त करने के लिए सही सीढ़ी का चुनाव भी कर रखा है। यदि आप अपनी इच्छा शक्ति प्रभाव प्रतिष्ठा और तौर- तरीके का सही स्तर पर इस्तेमाल करेंगे तो धन वृद्धि के अलावा आप ख्याति और यश के भी भागीदार हो सकते हैं।
मीन(Pisces): बहुत कोशिश और चेष्टा के बावजूद आप अपने कामकाज को सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। दूसरे लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आपको अपनी छवि सुधारने और अपने कामकाज को बेहतर करने का हुनर भी सीखना चाहिए। अगर इन सबके लिए कुदरत कोई मौका या साथ दे तो उस वक्त की नजाकत को समझना बुद्धिमानी होगी। कड़ी मेहनत के बाद ही उपलब्धि का सुख मिलता है।

Posted by गजेन्द्र सिंह at 6:56 am.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।

रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh