आज का पंचांग : 23 मार्च, 2012
ज्योतिष, ताजा खबरें, पंचांग 5:22 am

तिथि संवत - चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा शुक्रवार रात्रि 10:01 तक रहेगी, विक्रम संवत् 2069, शाके 1934, सूर्य उत्तरायण, बसंत ऋतु।
नक्षत्र - उत्तराभाद्रपद नक्षत्र दोपहर 12:34 तक इसके बाद रेवती नक्षत्र रहेगा। ब्रह्म योग रात्रि 02:38 तक रहेगा। किंस्तुघ्न करण प्रात: 09:01 तक, इसके बाद बव करण रहेगा।
ग्रह विचार - सूर्य-मीन, चंद्र-मीन, मंगल-सिंह, बुध-मीन, गुरु-मेष, शुक्र-मेष, शनि-तुला, राहु-वृश्चिक, केतु-वृष राशि में स्थित हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् - चान्द्र संवत्सर प्रारंभ, बसंत नवरात्रा शुरू, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा, चैत्र शफकलादि, श्री गौतम जयंती, कल्पादि, पंचक।
राहुकाल - प्रात: 11:01 से दोपहर 12:31 तक।
आज विशेष - आज चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे। घटस्थापना प्रात: 06:31 से 07:34 तक करना श्रेष्ठ है। प्रात: 08:02 से 11:03 तक लाभ व अमृत के चौघडिय़े में भी घटस्थापना शुभ है। दोपहर 12:09 से 12:57 तक अभिजीत मुहूर्त में भी कर सकते हैं।
दिशाशूल - पश्चिम दिशा की तरफ।
चौघडिय़ा मुहूर्त - प्रात: 06:31 से 08:02 तक चर का, प्रात: 08:02 से 11:03 तक लाभ व अमृत का, दोपहर 12:34 से 02:04 तक शुभ का तथा सायं 05:05 से 06:36 तक चर का चौघडिय़ा है।
आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि
समय नक्षत्र चरण पाया राशि नामाक्षर
06:31 उ.भा. 4 स्वर्ण मीन ञ
12:34 रेवती 1 स्वर्ण मीन दे
19:13 रेवती 2 स्वर्ण मीन दो
01:48 रेवती 3 स्वर्ण मीन चा
