मेरठ : पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन
Posted by गजेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय 8:54 pmउन्होंने अपने संबोधन के दौरान महंगाई का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा। कहा कि केंद्र सरकार को तेल कंपनियों के घाटे की चिंता तो है लेकिन पेट््रोल की कीमतें बढ़ने से जनता को होने वाली जानलेवा महंगाई की दिक्कत से कोई लेना-देना नहीं है। केंद्र का यह फैसला उसकी गलत आर्थिक नीति का उदाहरण है। महंगाई न रोक पाना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
दिल्ली: धोखे से कराया नाबालिग किशोरी से विवाह
Posted by गजेन्द्र सिंह रोचक खबर 8:39 pm
दिल्ली,आँखों देखी संवाददाता : गांधी नगर निवासी युवक को विवाह से पहले 20 वर्षीय युवती दिखाई गई, लेकिन विवाह के दौरान उसके ससुराल वालों ने उसका विवाह युवती की 15 वर्षीय बहन से करा दिया। विवाह के दौरान लंबे घूंघट के कारण वह जालसाजी का भेद न जान सका। जब घर पहुंचा, तो उसे अपने साथ हुए धोखे का पता चला और वह सन्न रह गया।
आहत युवक ने अदालत में याचिका दायर कर अपने ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी और बाल विवाह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मनमोहन सिंह की अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए याचिकाकर्ता की पत्नी और ससुराल वालों को तलब किया है। अदालत ने उन्हें 26 अगस्त तक अदालत के समक्ष पेश होकर जवाब दाखिल करने को कहा है।
अधिवक्ता प्रवीण चौधरी और सुनील वशिष्ठ ने बताया कि गांधी नगर निवासी युवक ने अपनी पत्नी 15 वर्षीय मीना (काल्पनिक नाम) अपने ससुर और उनकी बड़ी बेटी के खिलाफ याचिका दायर की है। अपनी याचिका में युवक का कहना है कि उसकी शादी बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी व्यक्ति की 20 वर्षीय पुत्री से 3 फरवरी को तय हुई थी।
विवाह के दौरान फेरों के समय उसके ससुर ने उसके साथ धोखा कर बड़ी बेटी की जगह उसकी 15 वर्षीय छोटी बहन को घूंघट में बैठा दिया और उसकी शादी करा दी। जब वह शादी के बाद अपने घर पर आया और दुल्हन का घूंघट उठाया, तो उसे अपने साथ हुए धोखे का पता चला। उसने अपने ससुराल वालों को फोन किया।
10 फरवरी को परिजनों और रिश्तेदारों के साथ वह ससुराल गया और वहां कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का बाल विवाह तो कराया ही, उनके साथ धोखा भी किया है। इस पर दुल्हन के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की और कहा कि चुपचाप मीना को घर ले जाएं। ऐसा न करने पर उन्होंने युवक को जान से मारने की धमकी दी।
नई दिल्ली: सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित
Posted by गजेन्द्र सिंह शिक्षा 8:29 pm
गत वर्ष की अपेक्षा इस बार तीन दिन की देरी से बोर्ड ने नतीजों का एलान किया है, लेकिन एक साथ सभी जोन के नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों की संख्या करीब 10 लाख थी, जिसमें सात लाख छात्रों ने स्कूल की परीक्षा दी थी।
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंचकुला, अजमेर और इलाहाबाद जोन के दसवीं के नतीजे एक जून को शाम चार बजे घोषित किए जाएंगे। भुवनेश्वर और गुवाहाटी जोन के नतीजों की घोषणा चार जून को सुबह दस बजे की जाएगी। पटना जोन के रिजल्ट की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी, जिसकी जानकारी पहले दे दी जाएगी। बोर्ड ने चेन्नई जोन के नतीजे सोमवार को ही जारी कर दिए थे।
सीबीएसई ने दसवीं के बच्चों की सहूलियत के लिए रिजल्ट को ऑनलाइन कर दिया है। रिजल्ट वेबसाइट के साथ ईमेल, आइवीआरएस और फोन के जरिये जाना जा सकता है। काउंसलरों की सलाह है कि रिजल्ट के वक्त अभिभावक बेहतर परिणाम नहीं आने पर बच्चों में नकारात्मक सोच न आने दें।
परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
नालंदा: लूटा गया चूड़ी लदा ट्रक बरामद
Posted by गजेन्द्र सिंह 8:21 pm
इस संबंध में बताया गया कि जे एच 2 एल -1693 नम्बर की ट्रक फिरोजाबाद से चूड़ी लेकर गया एवं नवादा के लिए चला था। बीते 29 मई को गया के व्यवसायियों के यहां चूड़ी उतारते हुए उसी रात नवादा के व्यवसायी राजकुमार प्रसाद, मुकेश, मुन्ना एवं एबी बैंग्लस के यहां माल देने के लिए प्रस्थान किया था।
इस दौरान वजीरगंज थाना के जमुआवां के पास सड़क लुटेरों ने चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया था। अपराधियों ने चूड़ी बेचने के लिए कई जगहों का भी चक्कर लगाया था। जिसमें असफल रहा था। अंतत: पुलिस ने चूड़ी लदे ट्रक को बरामद कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व एएसपी सौरभ शाह ने किया। टीम में प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत, कमलजीत एवं कपिलदेव पासवान शामिल थे।
बिहार : युवक की गोली मारकर हत्या
Posted by गजेन्द्र सिंह 8:18 pm
पुलिस ने मृतक के एक परिजन के बयान पर फतेहपुर गांव के देवेन्द्र सिंह, उसके दो पुत्रों छोटी सिंह एवं पप्पू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार आजाद की मानें तो कुछ दिन पूर्व सिलाव डीह के उपेन्द्र सिंह के पुत्र की हत्या हुई थी।
शक की सूई सुभाष सिंह पर थी। हो सकता है सुभाष की हत्या में देवेन्द्र सिंह की संलिप्तता हो। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचने पर कुल गांव के ग्रामीण व मृतक के परिजन ने बताया कि दिन के उजाले में पप्पू सिंह, छोटी सिंह व देवेन्द्र सिंह सुभाष को घर से बुलाकर गांव के बगीचा में ले गये।
उसके बाद उसकी हत्या कर दी। हत्यारे मृतक का सिर काटकर ले जाने के फिराक में थे, लेकिन गांव वाले व बगल के ईट भट्ठा के लोगों के जुटते देख हत्यारे भागने में भलाई समझे।
वीडियो गेम है तलाक का मुख्य कारण !
Posted by गजेन्द्र सिंह दुनिया, विशेष 8:12 pm
पति के व्यवहार को अनुचित ठहराते हुए तलाक मांग रही 15 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि उनके पति के लिए वीडियो गेम उनसे ज्यादा अहमियत रखते हैं। डायवोर्स आन लाइन द्वारा किए गए शोध के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं ने तलाक के लिए 'वर्ल्ड आफ वारक्राफ्ट' गेम को जिम्मेदार ठहराया है, जो इसे खेलने वाले को रोमांच के लिए कल्पनिकचरित्र गढ़ने और विभिन्न क्षेत्रों में लड़ाई की अनुमति देता है। इस खेल की पहले भी काफी आलोचना हो चुकी है।
कुछ लोगों का दावा है कि इस गेम को खेलने की लत कोकीन के नशे जैसी है। अपनी शादी टूटने का कारण इस खेल को बताते हुए 24 वर्षीया जेसिका इलिस ने कहा कि मेरे पति को इस खेल का जैसे नशा है और यह दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अब मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। यह मामला तभी गंभीर हो गया, जब मैंने उन्हें आठ घंटे इस खेल में व्यस्त देखा।
वीडियो गेम के विशेषज्ञ रियान जी. वैन क्लीव ने कहा बहुत से लोग इस बात से अनभिज्ञ होते हैं कि गेम खेलना आपकी लत बन सकती है। हालांकि विशेषज्ञों की मदद से इस लत को छुड़ाया जा सकता है, जैसा अन्य बीमारियों में किया जाता है। यह शोध दो सौ महिलाओं द्वारा दायर की गई याचिका पर आधारित है।
नई दिल्ली : तंबाकू कंपनियों को नोटिस जारी
Posted by गजेन्द्र सिंह 12:46 pmनई दिल्ली , आँखों देखी संवाददाता : गुटखा एवं तंबाकू उत्पादों की प्लास्टिक पैकेजिंग के आदेश की अवहेलना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी व न्यायमूर्ति सीके प्रसाद की पीठ ने वकील अबनी साहू की ओर से दाखिल अर्जी पर सुनवाई के बाद जारी किए। अर्जी में आरोप लगाया गया है कि कंपनियां प्लास्टिक पैकिंग प्रतिबंध के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही हैं। अर्जी में आदेश पर अमल सुनिश्चित करने की मांग करते हुए अवज्ञा करने वालों पर कार्यवाही का निर्देश मांगा गया है।
नई दिल्ली : अब तीस पैसे में हो सकेगी एसटीडी कॉल
Posted by गजेन्द्र सिंह 12:30 pm
नई दिल्ली, आँखों देखी संवाददाता : देश के मोबाईल धारको के लिए बड़ी खुसखबरी की खबर है कियोकी अब पुरे देश में कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर आधा पैसा प्रति सेकेंड की दर से कॉल कर सकेंगे। यानी आपको एक मिनट बात करने पर 30 पैसे देने होंगे। एमटीएस ब्रांड के तहत टेलीकॉम सेवा देने वाली सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज [एसएसटीएल] अपने मोबाइल ग्राहकों को किफायती कॉल की यह सुविधा देगी। एसएसटीएल ने सोमवार को अपनी इस नई पेशकश का एलान किया। कंपनी ने इसे देश में सबसे सस्ती एसटीडी दर होने का दावा किया है। कंपनी अपने नेटवर्क पर आधा पैसा प्रति सेकेंड की सुविधा पहले ही दे रही थी।
एसएसटीएल रूस की सिस्टेमा और भारत के श्याम समूह का संयुक्त उद्यम है। यह कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा इंडिकॉम की तरह सीडीएमए सेवाएं देती है। यानी इस कंपनी की पेशकश का लाभ उठाने के लिए आपके पास सीडीएमए हैंडसेट होना जरूरी है।
कंपनी ने कहा कि देश में पहली बार ग्राहकों को सभी लोकल और एसटीडी आउंटगोइंग कॉलों पर जीवनभर के लिए किसी भी नेटवर्क पर आधा पैसा प्रति सेकेंड की दर लगेगी। इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए एमटीएस के मौजूदा ग्राहकों को 191 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, नए ग्राहक 203 रुपये देकर यह सुविधा ले सकेंगे। दोनों तरह के ग्राहकों को 50 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। एमटीएस इंडिया के मुख्य मार्केटिंग व बिक्री अधिकारी लियोनिड मुसातोव ने कहा कि ताजा पेशकश से कंपनी के वर्तमान और नए ग्राहक अपने प्रियजनों के संपर्क में रह सकेंगे। एमटीएस के देश भर में 1.1 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं, जबकि मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा के ग्राहकों की संख्या 7 लाख हैपट्रोल के मूल्य मे फिर से बढ़ोतरी संभव
Posted by गजेन्द्र सिंह राजनीति, विशेष 9:06 am
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ईधन विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन [आइओसी] ने कहा है कि अगले महीने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की जा सकती है। वजह यह कि 15 मई को पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये की वृद्धि के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों की भरपाई नहीं हो पा रही है।
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में होने वाली वृद्धि चार रुपये तक जा सकती है।
कंपनी के अध्यक्ष आरएस बुटोला ने सोमवार को यहा निदेशक मंडल की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कंपनी को लागत से कम दाम पर पेट्रोलियम पदार्थो की बिक्री से दैनिक 261 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। बकौल बुटोला-'पेट्रोल मूल्यों पर जल्द ही कंपनी निर्णय लेगी, कंपनी को अब भी पेट्रोल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की भरपाई नहीं हो पा रही है।'
उन्होंने बताया कि कंपनी को पेट्रोल पर 4.58 रुपये, डीजल पर 14.66 रुपये और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल पर 28.27 रुपये प्रति लीटर की कम वसूली हो रही है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर कंपनी 330 रुपये का नुकसान उठा रही है।
बुटोला के मुताबिक मई में समाप्त चालू पखवाड़े में हालाकि कम वसूली के आकड़ों में कुछ फेरबदल हो सकता है। लेकिन कंपनी की उधारी अब तक के सर्वोच्च स्तर 67,880 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जिसपर उसे 1500 करोड़ रुपये का ब्याज चुकाना पड़ रहा है।
बुटोला ने कहा कि कंपनी में रोजाना आधार पर स्थिति की समीक्षा होती है। काफी मुश्किल स्थिति होने पर ही दाम बढ़ाने का निर्णय लिया जाता है।
शाहिद अफरीदी ने मतभेद के चलते संन्यास लेने की घोषणा की
Posted by गजेन्द्र सिंह दुनिया 9:01 am
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से मतभेद होने के चलते समय से पहले संन्यास लेने की घोषणा की.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से मतभेद होने के चलते समय से पहले संन्यास लेने की घोषणा की.
अफरीदी ने कहा, ''मैं उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकता जो क्रिकेट के पक्ष में बयानों को बर्दाश्त करने में दिक्कत महसूस करते हैं.''
उन्होंने कहा कि कोच की ड्यूटी टीम के कल्याण के लिए और टीम के पक्ष में काम करने की है.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक अफरीदी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद है, जिससे उन्होंने समय से पहले संन्यास लेने का फैसला किया.
उन्होंने कहा कि एक ऐसे क्रिकेट बोर्ड के तहत खेलना उनके लिए मुश्किल भरा है जो वरिष्ठ खिलाडि़यों का सम्मान नहीं कर सकता है.
अफरीदी ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान से कम बड़ी बात नहीं है कि पाकिस्तान ने मेरी कप्तानी में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला.'
गौरतलब है कि अफरीदी (31) ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
दुल्हन से लेकर वधू पक्ष का हर एक आदमी निकला फर्जी.
Posted by गजेन्द्र सिंह रोचक खबर 8:58 am
दुल्हन कचरा बीनने वाली लड़की तो वधू पक्ष के सभी लोग निकले भाड़े के. इस धोखाधड़ी का खुलासा उस समय हुआ जब वरमाला डालते समय दूल्हे राकेश को दुल्हन बदली सी नजर आई. बारात दौसा के द्वारापुरा गांव की थी और शहर के शैलजा मैरिज गार्डन में पहुंची थी. आखिर दूल्हे और बारात को बैरंग लौटना पड़ा.
वर पक्ष से यह ठगी तीन लाख रुपए लेकर शादी कराने वाले डीडवाना निवासी बिचौलिए ने की. बिचौलिए और वर पक्ष के बीच करीब एक माह पहले शादी की बात हुई थी. बिचौलिए ने वधू पक्ष को इंदौर निवासी बताते हुए वर पक्ष को दूल्हन की फोटो दिखाई थी. 28 मई को शादी की तिथि तय हुई और 26 मई को लगन टीके कार्यक्रम भी ठीक तरह से हो गया.
अब खुलासा हुआ है कि इस कार्यक्रम में पहुंचे वधू पक्ष के लोग भी भाड़े पर लाए गए थे. शादी के दिन वरमाला रस्म के दौरान फोटो में दिखाई लड़की की शक्ल दुल्हन से नहीं मिलने पर दूल्हे के परिजन बिफर पड़े और उन्होंने सम्पूर्ण वधूपक्ष को घेर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर बिचौलिए ने सारा राज उगल दिया.
मैरिज होम के संचालक सुनील त्रिवेदी ने बताया कि वरपक्ष ने ही मैरिज होम बुक किया था और खान-पान की व्यवस्था भी उनकी ही थी. वरमाला के दौरान जिस लड़की को दुल्हन बनाकर खड़ा किया गया था, वह इंदौर की न होकर दौसा के लालसोट के पास के एक गांव की निकली. उसने बताया कि उसे इस ड्रामे के लिए 10 हजार रुपए प्रतिदिन देना तय हुआ था. उसे तीन दिन तक दुल्हन बनने का नाटक करना था. जानकारी मिलने के बाद कोलवा पुलिस मौके पर पहुंची.
एएसआई शिंभूदयाल सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने शिकायत नहीं की है, लेकिन जानकारी मिली है कि जिस लड़की की फोटो दिखाकर शादी तय हुई थी उस लड़की के दुल्हन नहीं होने के कारण बारात बैरंग लौट गई. गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पूर्व दौसा जिले में ही बिचौलिए की ठगी का शिकार दो दूल्हे हो चुके हैं।
कनिमोझी को मिल सकती है जमानत !
Posted by गजेन्द्र सिंह राजनीति 8:52 am
30 मई को कनिमोझी और कलैंगनर टीवी के एमडी शरद कुमार की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और जिस तरह से सीबीआई के वकील ने कमजोर दलील दी उससे इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि अब कनिमोझी को जमानत मिल सकती हैं. हालांकि न्यायमूर्ति ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.
कनिमोझी के जमानत पर सीबीआई के वकील और स्पेशल पब्लिक प्रासिक्यूटर यूयू ललित ने दलील दिया कि कनिमोझी और शरद कुमार को हिरासत में रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्होंने 200 करोड़ रूपये के लेनदेन को लोन कहकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी. यू यू ललित ने दलील दिया कि लेन देन को लोन साबित करेनवाला कोई कागजात अभियुक्त पेश नहीं कर पाये इसलिए इसे घूसखोरी का पैसा ही समझना चाहिए.
यह कमजोर दलील है। इसकी बनिस्बत कनिमोझी के वकील अल्ताफ अहमद ने कहा कि सारे कागजात सीबीआई के पास मौजूद हैं फिर ऐसे में कनिमोझी को हिरासत में रखने का क्या औचित्य है? अहमद ने कहा कि जहां तक लोन का सवाल है तो इससे जुड़े कागजात सीबीआई के पास मौजूद हैं फिर इसे घूस कहना बेकार की बात है।
अहमद की दलील में दम है और सामान्य सी बात है कि जब भी किसी कंपनी में पैसे का ट्रांजिक्शन होता है तो भले ही वह घूस का पैसा हो लेकिन उसे किसी न किसी रूट से निवेश किया जाता है. कमजोर ही सही लेकिन उसके कागजात बनाये जाते हैं. इसलिए कलैगनर टीवी में पैसा आया तो निश्चित रूप से इसके डाक्यूमेन्ट होंगे और पैसा घूस का है और टूजी घोटाले से पैदा किया गया है इसे साबित करना सीबीआई के लिए आगे निश्चित रूप से बहुत कठिन होगा.
सीबीआई ने अब तक जो तर्क दिया है उसके पीछे तर्क कम संदेह ज्यादा हैं.
वैसे भी पिछली सुनवाई में कनिमोझी के वकील ने दलील दी थी कि कनिमोझी का एक अबोध बच्चा है जिसकी देखरेख के लिए उसकी मां का उसके पास होना जरूरी है. आईपीसी की धारा 373 महिला को इस आधार पर जमानत देने की अनुशंसा करती है इसलिए इस बात की संभावना अब बढ़ गयी है कि जल्द ही कम से कम कनिमोझी को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा.
सीबीआई द्वारा कमजोर तर्क प्रस्तुत किया जाना भी इस बात का संकेत है कि कम से कम अब कांग्रेस डीएमके को थोड़ी राहत देती नजर आ रही है.
मेरठ : हत्या के विरोध में डी आई जी से मिले ग्रामीण
Posted by गजेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय 9:16 pmपेरिस: महिला युगल सेमीफाइनल में पहुची सानिया
Posted by गजेन्द्र सिंह 9:11 pm
सानिया और रूस की वेसनीना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने महिला युगल में सबसे बड़ा उलटफेर किया तथा अर्जेंटीना की जिसेला डुल्को और इटली की फ्लेविया पेनेटा की शीर्ष वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 7-5 से हराया। महेश भूपति के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत चुकीं सानिया पहली बार महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह 2007 में अमेरिकी ओपन और 2008 में विंबल्डन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। सानिया और वेसनीना की जोड़ी सेमीफाइनल में लिजेल ह्यूबर और लिसा रेमंड तथा विक्टोरिया अजारेंका और मारिया किरिलेंकों के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।
भारतीय टेनिस के लिए आज एक और अच्छी खबर यह रही कि बोपन्ना पाकिस्तान के अपने जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। बोपन्ना-कुरैशी की पांचवी वरीय जोड़ी ने कजाकिस्तान के आंद्रे गोलुबेव और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की गैर वरीय जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले तीसरे राउंड के मैच में 6-3, 7-5 से परास्त किया। बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी पिछले चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
बोपन्ना और कुरैशी का अब अमेरिका के ब्रायन बंधु माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से मुकाबला होगा जिन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में रूस के तेमुराज गाबाशविली और कजाकिस्तान के मिखेल कुकुशकिन को 7-6, 7-5 से हराया। भारत-पाक की इस जोड़ी को पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में ब्रायन बंधुओं से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
मेरठ : जीवन के लिए खतरा है तम्बाकू का सेवन
Posted by गजेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय 8:42 pmमेरठ : स्कूलों की गलती से लेट हो रहा है सीबीएसइ का रिजल्ट
Posted by गजेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, शिक्षा 6:36 pmऐसे में सीबीएसइ स्कूलों को बार बार मेल, फोन व फैक्स के माध्यम से गलतियां सुधारने के लिए कह रहा है। युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य में स्कूलों के सहयोग के आधार पर ही तय हो पाएगा कि आखिर दसवीं के रिजल्ट के पत्ते सीबीएसइ कब खोल पाएगा। पिछले वर्ष 28 मई को सीबीएसइ ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन इस बार यह तिथि जून में पहुंचने के आसार बन रहे हैं। पहले भेजी जा चुकी कई मेल के बाद शनिवार को फिर से स्कूलों को डाटा संबंधी मेल पहुंची हैं।
सीबीएसइ मेरठ सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के सेक्रेटरी विशाल जैन के अनुसार सीबीएसइ से एफिलिएटेड 11400 स्कूल हैं। सभी स्कूल कंप्यूटर एफिशिएंट हों यह जरूरी नहीं। ऐसे में पहली बार इस प्रयोग में गलतियां होना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि उच्चतम अंक गलत लेना, फेल छात्रों को प्रमोट करने जैसी गलतियां स्कूलों द्वारा की गई हैं, जिससे सीबीएसइ डाटा चैक करने के लिए दोबारा से स्कूलों को मेल भेज रही है।
डबल रिपोर्ट कार्ड भी ले रहा डबल टाइम
इस बार सीबीएसइ के दसवीं का रिपोर्ट कार्ड विस्तृत होगा। दसवीं के साथ ही नौवीं का डाटा भी रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा। ऐसे में डबल डाटा फीड करना स्कूलों को भारी पड़ रहा है। वैसे भी कंटीन्युअस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीइ) प्रणाली के कारण चार फॉर्मेटिव असेसमेंट व दो सुमेटिव असेसमेंट का डाटा फीड किया जाना है। इस डबल डाटा एंट्री के कारण भी रिजल्ट जारी होने में ज्यादा समय लग रहाकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी विनोद राय की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राय राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण सीएजी की रिपोर्ट लीक कर रहे हैं। रविवार को इंदौर में उन्होंने ये बात कही।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि क्षेत्रीय फिल्मों को सहयोग और समर्थन की जरूरत है। इस वजह से वो ऐसी फिल्मों में काम के बदले पैसा नहीं लेते। अमिताभ इन दिनों 'गंगा देवी' भोजपुरी फिल्म में काम कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी।
रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।